डेस्क:सारा अली खान बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं और कम उम्र में ही उन्होंने अपना नाम लिया है और वह कमाई भी काफी अच्छी कर रही हैं। सारा वैसे भले ही काफी कमाई करती हैं, लेकिन वह उनमें से नहीं जो बहुत खर्चा करती हों। वह कई बार नॉर्मल स्ट्रीट शॉपिंग भी करती हैं। अब सारा ने बताया कि कैसे उनकी मां उनके पैसों पर नजर भी रखती हैं।
दरअसल, टाइम्स नाऊ समिट 2025 में सारा ने मजाक करते हुए कहा कि वह बिना मां के परमिशन के टिकट भी नहीं बुक करती हैं। मैंने सीखा है कि आपको हर अलग सेक्टर्स में थोड़े-थोड़े अमाउंट्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। मेरी मां मेरा पैसा हैंडल करती हैं। यहां तक की मेरा जीपे अकाउंट मां के साथ लिंक है। ओटीपी उनके पास आता है।
सारा से जब कहा गया कि ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अब भी पॉकेट मनी मिलती है तो एक्ट्रेस बोलीं पॉकेट मनी? मैं तो बिना ओटीपी के टिकट भी बुक नहीं कर सकती।
सारा ने कहा कि वह रियल एस्टेट, स्टॉक्स और गोल्ड में इन्वेस्ट करती हैं और उस पर भी मां का पूरा ध्यान रहता है।
बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा शो में विकी कौशल ने बताया था कि एक बार उन्होंने सारा को अपनी मां को डांटते देखा तो इस पर सारा ने कहा था, मम्मी को अकल ही नहीं है। 1600 रुपये का टॉवल ले आई है। वैनिटी वैन में मुफ्त के 2-3 टॉवल टंगे रहते हैं। उनमें से कोई यूज कर लो।