डेस्क:अगर आप किसी एनर्जी कंपनी के आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो ये खबर आपके काम की है। सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी- सात्विक ग्रीन एनर्जी ने एक बार फिर आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। बता दें कि कंपनी ने पहले भी सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे लेकिन फरवरी में कंपनी ने दस्तावेजों को वापस कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने पहले की तुलना में अपने आईपीओ साइज में कोई बदलाव नहीं किया है।
क्या है प्लान
इस आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी। कंपनी के प्रमोटर- प्रमोद कुमार और सुनीला गर्ग ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। बता दें कि कंपनी में प्रमोटरों की 90.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, शेष 9.95 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारक प्रशांत माथुर के पास हैं।
आईपीओ से कमाई का क्या होगा
गुरुग्राम की यह कंपनी अपने और सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज के कर्ज को चुकाने के लिए 135.2 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। इसके अलावा ओडिशा में 4 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज की स्थापना के लिए 476.4 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा। इस इश्यू को संभालने के लिए नियुक्त बुक रनिंग लीड मैनेजर डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एंबिट और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं।
कंपनी की प्रतिस्पर्धा
सात्विक ग्रीन एनर्जी की प्रतिस्पर्धा वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज जैसी सूचीबद्ध कंपनियों के साथ है। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने प्रॉफिट में 21 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि में मुनाफा 239 प्रतिशत बढ़कर 122.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश गर्ग हैं। इसके अलावा मानिक गर्ग भी मैनेजिंग डायरेक्ट के पद पर हैं।