डेस्क:आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मार्केट में एक और कंपनी एंट्री की तैयारी कर रही है। इस कंपनी का नाम-सात्विक ग्रीन एनर्जी है। सोलर पैनल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। आईपीओ से 1150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
850 करोड़ रुपये के नए शेयर
ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक हरियाणा की कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। इस समय प्रवर्तकों के पास कंपनी की 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
क्या होगा पैसे का
फ्रेश इश्यू से कमाई के बाद कंपनी को जो पैसे मिलेंगे उसका इस्तेमाल ओडिशा में चार गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। बता दें कि कंपनी पर कुल कर्ज जून, 2024 तक 256 करोड़ रुपये था। सात्विक ग्रीन एनर्जी ने अपने सार्वजनिक निर्गम के लिए डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एंबिट और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है।
सात्विक ग्रीन एनर्जी ने 2016 में अपना सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल विनिर्माण परिचालन शुरू किया और वित्त वर्ष 2017 में अपनी वार्षिक स्थापित क्षमता 125 मेगावाट से बढ़ाकर वित्त वर्ष 24 में लगभग 1.8 गीगावॉट कर दी है।
टैंक स्टोरेज कंपनी भी रेस में
देश की सबसे बड़ी थर्ड पार्टी टैंक स्टोरेज कंपनी एजिस वोपाक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals) ने भी आईपीओ लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल हैं। मुंबई स्थित टैंक स्टोरेज कंपनी सब्सक्रिप्शन के लिए अपने आईपीओ लॉन्च से पहले 700 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। यदि यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करता है, तो रकम नए इश्यू से कम कर दी जाएगी। आईपीओ को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बीएनपी पारिबा, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया और एचडीएफसी बैंक हैं।