डेस्क:साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ सुपरहिट रही थी। फिल्म का दूसरा पार्ट भी पहले पार्ट जितना ही लोकप्रिय रहा। फिल्म ने धमाकेदार बिजनेस तो किया है, लेकिन इसमें जज का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ शुक्ला को भी खूब तारीफें मिलीं। सौरभ शुक्ला को यह किरदार निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था और सौरभ शुक्ला ही वो एक्टर थे जिन्होंने भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनका सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तुड़वा दिया था। प्रणब मुखर्जी ने खुद सौरभ शुक्ला की फिल्म उनकी एक्टिंग की वजह से कई बार देखी थी और वह उनके मुरीद हो चुके थे।
सौरभ शुक्ला ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह किस्सा सुनाया था जिसे याद करके वो खुद भी पुरानी यादों में खो गए। सौरभ शुक्ला ने बताया, “यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अवॉर्ड था। क्यों था उसकी वजह भी बताता हूं। इसके पीछे भी एक खूबसूरत कहानी है। कहानी यह है कि हमें दिल्ली बुलाया गया, और ऐसा नहीं है कि आपको नेशनल अवॉर्ड में बुलाया जाता है और आप नेशनल अवॉर्ड लेने चले जाते हैं। ऐसा नहीं होता है। आप वहां पर एक दिन पहले पहुंचते हैं। उस दिन राष्ट्रपति नहीं होते हैं, रिहर्सल होती है।”
सौरभ शुक्ला ने बताया कि उस दिन बताया जाता है कि आप यहां बैठेंगे। जब अनाउंसमेंट होगी तो पूरा हो जाने के बाद आप अपनी सीट से खड़े होंगे और दाईं तरफ से ऊपर चढ़ेंगे और फिर डाइस पर जहां अनाउंसर है वहां आप इंतजार करेंगे, क्योंकि आपके बारे में पढ़ा जा रहा होगा। सौरभ शुक्ला ने बताया कि आपको वहां बताया जाता है कि जब आपको अवॉर्ड दिया जाएगा तो आपको राष्ट्रपति को नमस्कार करना है, आप उनसे हाथ नहीं मिला सकते। आप छू नहीं सकते हैं क्योंकि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स होते हैं।
जॉली एलएलबी में अहम किरदार निभा चुके एक्टर ने कहा, “आर्टिस्ट होंगे तो आप अपने घर पर होंगे, इस अवॉर्ड में ऐसा ही होगा। मेरे बारे में अनाउंस हो रहा था और फिर मैं प्रेसिडेंट की तरफ बढ़ा और प्रणब मुखर्जी के चेहरे पर एक बड़ी से दोस्ताना मुस्कान थी। तो उन्होंने अवॉर्ड दिया मुझे और देते वक्त उन्होंने धीरे से बोला कि जज साहब आपकी पिक्चर मैंने दो बार आपकी वजह से देखी है। मैंने कहा सर अगर अच्छी लगी हो तो इसी बात पर हाथ मिला लो। तो मैंने उनका हाथ ऐसे पकड़ लिया।”