स्पोर्ट्स डेस्क:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के काफिले की एक कार हुगली के दादपुर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट का शिकार हो गई। यह हादसा गुरुवार को हुआ, जब गांगुली बर्दवान जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक एक लॉरी रास्ते में आ गई, जिससे गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह है कि सौरव गांगुली और उनके साथ मौजूद अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे के समय बारिश हो रही थी, और सौरव गांगुली के काफिले के सामने चल रही एक लॉरी ने अचानक ब्रेक लगा दी। गांगुली की कार के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक ली, लेकिन काफिले में पीछे चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
गांगुली की कार सुरक्षित, किसी को चोट नहीं
दादपुर थाना पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में सौरव गांगुली की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी को चोट आई है। सिर्फ काफिले की दो अन्य गाड़ियों को मामूली क्षति पहुंची है।
बर्दवान विश्वविद्यालय पहुंचे गांगुली
इस हादसे के बावजूद सौरव गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय के गोलापबाग परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मोहन बागान मैदान का दौरा किया और फिर राधारानी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्हें बर्दवान खेल संघ द्वारा सम्मानित किया गया।
गांगुली का बयान
सम्मान समारोह के दौरान सौरव गांगुली ने कहा,
“बर्दवान आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। काफी समय से बर्दवान स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुझे बुला रहा था। सीएबी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) पिछले 50 सालों से बर्दवान खेल संघ के साथ काम कर रहा है। यहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं और हमें आगे भी इसी तरह से नई प्रतिभाओं को मौका देना होगा।”
इस पूरी घटना के बाद गांगुली पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अपने निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।