नई दिल्ली। Natural Face Wash: क्या आपने कभी सोचा है कि रोजमर्रा के जीवन में आप जिस फेसवॉश को लगाकर चेहरे को तुरंत चमकाने की जुगत में लगे रहते हैं, वो कितना हानिकारक है। इन फेसवॉश में कितने केमिकल पड़े होते हैं, जो शरीर के लिए अच्छे नहीं होते। तो चलिए अब वक्त आ गया है कि केमिकल युक्त फेसवॉश को गुडबाय बोल दिया जाए और घर में आसानी से मिलने वाले प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट्स को अपनाया जाए। ये नेचुरल चीज़ें ना केवल आपके चेहरे का ग्लो बढ़ाएंगी और स्किन को हेल्दी रखेंगी, बल्कि यह केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों और इनमें खर्च की जाने वाली मोटी रकम से भी छुटकारा दिलाएंगी।
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू ऐप पर मौजूद मशहूर योग गुरु, आध्यात्मिक वक्ता, लेखिका और संस्कृति दार्शनिक आचार्य प्रतिष्ठा ने इससे जुड़े सटीक तरीके बताए हैं। अपनी कू वीडियो पोस्ट में वह बताती है कि जैसे इंसान शरीर के अलग-अलग अंगों का ध्यान रखता है और उनकी देखभाल करता है, ठीक उसी तरह त्वचा की भी देखभाल बहुत जरूरी है। शरीर विज्ञान को पढ़ने के दौरान पता चलता है कि त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग होती है।