नई दिल्ली:आईपीएल 2023 अब अपने शबाब पर है। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए हर टीम अपनी आखिरी कोशिश में जुटी है। दरअसल, यह प्रतिभाशील खिलाड़ियों को एक अवसर देती है कि वो अपने शानदार परफॉर्मेंस से अपने क्रिकेट करियर को संवार सकें।
इस लीग की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि यहां नाम नहीं क्रिकेटर का काम बोलता है। चाहे क्रिकेटर की उम्र 20 साल हो या 40 साल, इस लीग में परफॉर्मेंस ही मायने रखती है। इस सीजन भी कई प्रतिभाशील खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस दिखाकर अपने नाम का डंका पूरे देश में बजाया है।
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल ने धूम मचाई है। उन्होंने इस सीजन में खेले 12 मैचों में 52.27 की औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी ने 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
वहीं, केकेआर के खिलाफ यशस्वी ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद हर तरफ यह चर्चा हो रही है कि आखिर कब इस होनहार युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया की ओर से खेलना का मौका मिलेगा।
इस बात पर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिलचस्प बात बताई है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा,”टीम इंडिया के चयनकर्ता बड़े ध्यान से यशस्वी जायस्वाल के परफॉर्मेंस के देख रहे होंगे। उन्हें जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।
शास्त्री ने आगे कहा, “उनकी बल्लेबाजी की सबसे शानदार बात है कि उनके खेल में दम और वो गेंद को सही तरह से टाइम करते हैं। उनका भविष्य उज्जवल है।