डेस्क:सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक में अपनी 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी जापान की प्रमुख वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने का निर्णय लिया है। एसबीआई की शीर्ष समिति ने शुक्रवार को हुई बैठक में 413 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दी। यह सौदा 21.50 रुपये प्रति शेयर की दर से किया गया है, जिससे एसबीआई को कुल 8889 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
माना जा रहा है कि एसबीआई की यह हिस्सेदारी बिक्री, यस बैंक में SMBC के संभावित अधिग्रहण प्रक्रिया का पहला चरण है। बीते कुछ समय से ऐसी चर्चाएं तेज थीं कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की तैयारी कर रही है।
कुल 20% हिस्सेदारी खरीद रहा है SMBC
एसबीआई से 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के अलावा, SMBC अन्य बैंकों से भी लगभग 6.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रहा है। जिन बैंकों से यह हिस्सेदारी ली जा रही है, उनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। ये सभी निजी बैंक भी यस बैंक में अपने शेयर बेच रहे हैं।
यस बैंक में कई बैंकों का निवेश
मार्च 2025 की तिमाही के अंत तक यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत थी। इसके अलावा,
- एचडीएफसी बैंक के पास: 2.75%,
- आईसीआईसीआई बैंक के पास: 2.39%,
- कोटक महिंद्रा बैंक के पास: 1.21%,
- एक्सिस बैंक के पास: 1.01%,
- और एलआईसी के पास: 3.98% हिस्सेदारी थी।
2020 में संकट से बाहर निकाला था यस बैंक
गौरतलब है कि 2020 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के बोर्ड को निलंबित कर दिया था। इसके बाद एसबीआई के नेतृत्व में बने एक कंसोर्टियम ने यस बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, और इसके लिए 7250 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। उस समय एसबीआई को यस बैंक के शेयर 10 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किए गए थे।
फेडरल बैंक भी बेच रहा है अपना हिस्सा
फेडरल बैंक भी यस बैंक में से अपनी 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा है। यह सौदा भी 21.50 रुपये प्रति शेयर की दर पर किया जाएगा, जिसकी कुल कीमत 357.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। चूंकि फेडरल बैंक की हिस्सेदारी 1% से कम है, इसलिए उसका नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दर्शाया गया है।
शेयर बाजार में यस बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल
शुक्रवार को बीएसई पर यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। शेयर की शुरुआत 17.76 रुपये पर हुई और दिन में यह 20.36 रुपये तक पहुंच गया, जो कि 11.74 प्रतिशत की बढ़त है। बाजार बंद होते समय शेयर 9.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20 रुपये पर बंद हुआ।