स्पोर्ट्स डेस्क:भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में वह सिर्फ 26 रन ही बना सके हैं। भारतीय कप्तान इस दौरान दो बार बिना खाता खोले आउट हुए। भारत ने चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव अच्छी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। इस दौरान उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ चार छक्कों की जरूरत है। फुल टाइम मेंबर के बीच वह 100 से कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। सूर्यकुमार यादव ने 82 मैचों में 146 छक्के लगाए हैं। यूएई के मुहम्मद वसीम ने 100 से कम मैचों में 150 छक्के लगाए हैं।
टेस्ट खेलने वाले देशों में यह रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम है, जिन्होंने 105 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने 119 मैचों में 150 छक्के लगाए थे। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में शामिल सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और टीम उन्हें पांचवें मैच में फॉर्म में लौटते हुए देखना चाहेगी।
भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में 15 रन से जीत दर्ज करके पांच मैच की सीरीज में 3–1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में हालांकि इंग्लैंड ने भारत के ‘कनकशन सब’ को लेकर लिए गए फैसले पर नाराजगी व्यक्त की।