नई दिल्ली:वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस साल भारत के पास है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है। बता दें कि 8 टीमों ने पहले ही विश्व कप के लिए एंट्री कर ली है, लेकिन 2 स्थानों के लिए टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबले अगले महीने खेले जाने है।
हाल ही में आईसीसी (iCC) ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मैचों के शेड्यूल का एलान कर दिया है। आईसीसी ने घोषणा करते हुए ये बताया है कि 18 जून से 10 टीमें 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मैच खेलेगी।
दरअसल, आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर मैचों में कुल 10 टीमें एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आएगी। इन टीमों में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, नेपाल और यूएई, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमन और यूएस का नाम शामिल है, जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप ए और बी में बांटा गया है।
बता दें कि ग्रुप ए की हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ एक बार मैच खेलेगी, जिसमें से टॉप 3 टीमों को सुपर 6 राउंड में एंट्री मिलेगी। इसके बाद सुपर 6 में टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी और इसमें से दो टीमें सबसे ज्यादा अंक के साथ वनडे विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।