डेस्क:राजस्थान के दौसा विधानसभा उपचुनाव में सचिन पायलट ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना दिया है। कांग्रेस के सु्स्त चल रहे प्रचार में आज पायलट ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। पायलट ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुण्डल और सैंथल क्षेत्र में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान युवाओं की मांग पर डीजे की धुन पर पायलट भी हाथ उठाकर नाचते नजर आए। वहीं दौसा के सैंथल में सचिन ने ट्रैक्टर भी चलाया।
पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राजस्थान में गोलियां चली थीं। समाजों में टकराव कराया, लोगों को भिड़ाया था, वो जो माहौल पैदा हुआ था, उसके लिए भाजपा नेताओं को जवाब देना पड़ेगा कि वे जिम्मेदार है कि नहीं। मैच फिक्सिंग की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अति आत्मविश्वास में जी रहे हैं, लेकिन जब मतगणना होगी तब पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि दौसा सीट पर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर टिकी हुई है। यह चुनाव किसी व्यक्ति और समाज का नहीं है, बल्कि विचारधारा और पार्टियों का है।