श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के परिगाम में रविवार देर रात सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों ने मार गिराया। आतंकी एक मकान में छिपकर सुरक्षाबलों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर रहे थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरते हुए उनके भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए। दो आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस को शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि परिगाम नीवा में स्वचालित हथियारों से लैस दो ये तीन आतंकियों का दल देखा। पुलिस ने उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।
ऐसे शुरू हुई मुठभेड़
सुरक्षाबलों ने जैसे ही गांव की घेराबंदी शुरू की तभी एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने से सटे मकानों से कई लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया ताकि गोलीबारी में उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। आतंकियों के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया है ताकि उन्हें भागने का मौका न मिले। देर रात दो आतंकियों को मार गिराया था। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। दो आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।