डेस्क:जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से हमले की नाकाम कोशिश किए जाने की खबर है। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद कमान संभाल ली है। वह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हैं। देर रात तक मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करते रहे। पल-पल की जानकारी सीमावर्ती क्षेत्रों से ली जा रही है।
इसी क्रम में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए 9 RAS अधिकारियों की संवेदनशील जिलों में नई तैनाती की है ताकि प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जा सके और जमीनी स्तर पर सरकार की पकड़ बनी रहे। इन अधिकारियों को खासतौर पर उन क्षेत्रों में भेजा गया है, जहां से पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की आशंका बनी रहती है।
जिन अधिकारियों की नई तैनाती हुई है उनमें RAS मनोज कुमार मीणा को श्रीगंगानगर के घड़साना में उपखंड अधिकारी लगाया गया है। RAS महेश चंद्र मान को जैसलमेर के भनियाना में उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह RAS प्रभजोत सिंह गिल को नागौर जिले के मूंडवा में उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जैसलमेर के पोकरण, जहां पाकिस्तान की घुसपैठ की साजिश विफल हुई, वहां RAS लाखाराम को उपखंड अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में RAS संदीप चौधरी को उपखंड अधिकारी बनाया गया है। RAS कुणाल राहड़ को बीकानेर उत्तर में कविता गोदारा के स्थान पर लगाया गया है।
जैसलमेर के एक और संवेदनशील क्षेत्र फतेहगढ़ में RAS भरत गुर्जर को उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। RAS कविता गोदारा को सीकर मुख्यालय में सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जहां वे कुणाल राहड़ के स्थान पर कार्यभार संभालेंगी। इसी तरह RAS रामलाल मीणा को बाड़मेर जिले के गडरा रोड में उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।