उदयपुर:इवेंट के नाम पर महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात से लड़कियों को बुलाते और जिस्म फरोशी का धंधा करवाने वाले गिरोह का पुलिस पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार कर चार युवतियों को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में युवतियां ने दलालों के धंधे का सच उगल दिया। यह मामला उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी चेन सिंह ने बताया कि मंगलवार को बलीचा इलाके में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध लगने पर स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया था। इसमें आगे दो युवक बैठे थे और पीछे चार युवतियां बैठी थी। पूछताछ की तो नाम, पते और गंतव्य स्थान बताने को लेकर विरोधाभास लगा। पुलिस को शक हुआ तो सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। सच पता चलने पर पुलिस ने आरोपी दलाल सराड़ा, उदयपुर निवासी जगदीश पटेल और पाली जिले के रहने वाले मोहन सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में युवतियों ने पुलिस को बताया कि इन दोनों युवकों ने पहले तो उन्हें इवेंट के तहत बुक किया था, जिसमें उन्हें परफार्मेंस देनी थी। जब वो इनके पास पहुंची तो दोनों को मोटी रकम देने का लालच देकर जिस्मफरोशी करने पर मजबूर किया गया।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों दलाल और उनका गिरोह महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, गुजरात और बंगाल में ऐसे ही गिरोह के संपर्क में है। उनसे लड़कियों के फोटो मंगवाते हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। पसंद आने पर लड़कियों को शादी, पार्टी के नाम पर बुक कर उदयपुर बुलवाते हैं। यहां उन्हें मोटी रकम का लालच देकर जिस्म फरोशी के लिए मजबूर करते हैं। सौदा तय होने पर महिलाओं को निर्धारित फार्म हाउस, रिसॉर्ट और घरों पर छोड़ा जाता है। इसके बदले वे 20 से 30 हजार रुपए की कीमत वसूलते हैं।