डेस्क: शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) आईपीओ लाने के लिए प्रयास कर रहा है। ग्रुप ने इसके लिए अपने कर्जदाताओं से छूट मांगी है। एसपी ग्रुप (SP Group) ने कर्जदाताओं से कहा है कि वो आईपीओ को ध्यान में रखते हुए अपनी कुछ शर्तों को हटा दें। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ ये यह नोटिस 5 अक्टूबर इश्यू किया गया था। बता दें, एसपी ग्रुप Afcons Infrastructure Limited का आईपीओ लाने के लिए प्रयासरत है।
क्या है मामला?
जून 2023 में एसपी ग्रुप की कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 14,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने यह पैसा नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए जुटाया था। कंपनी को यह पैसा Cerberus Capital, Varde Partners, Canyon Capital, Davidson Kempner के साथ-साथ मौजूदा कर्जदाताओं जैसे डच बैंक, Edelweiss Special Opportunities Fund और Ares SSG से जुटाया था। ग्रुप ने गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (GIPL) के एनसीडी होल्डर्स से छूट मांगी है।
बता दें, Afcons Infrastructure Limited के आईपीओ और प्री आईपीओ में GIPL के शेयरों की बिक्री भी शामिल है। इसके लिए एसपी ग्रुप को कर्जदाताओं से सहमति की आवश्यकता है। इससे पहले 1 अक्टूबर को खबर आई थी कि Afcons अब प्री आईपीओ से 4000 करोड़ रुपये और आईपीओ से 4500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगा। जबकि पहले कंपनी की योजना 7000 करोड़ रुपये जुटाने की थी।
किस तरह की छूट मांग रहा है एसपी ग्रुप
5 अक्टूबर को भेजे गए नोटिस में एसपी ग्रुप ने प्री आईपीओ और आईपीओ के दौरान बेचे जाने वाले शेयरों पर रखे प्लेज को हटाने की मांग की है। इसके अलावा ग्रुप ने कुछ अन्य छूट की डिमांड की गई है।
Afcons IPO
इस आईपीओ में जीआईपीएल के शेयरों की बिक्री के अलावा कंपनी का फोकस 1250 रुपये का फंड जुटाने पर भी है। कंपनी आईपीओ के पैसे का उपयोग 500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए करेगी। जबकि अन्य 150 करोड़ रुपये Cpex के लिए और 300 करोड़ रुपये फंडिंग कैपिटल के लिए है।