डेस्क: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की उकसाने वाली हरकतों का भारत ने अब निर्णायक उत्तर देना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर शाम से भारत ने सीमाओं पर कई पाकिस्तानी ड्रोन ध्वस्त किए, साथ ही पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को भी हवा में ही निशाना बनाकर गिरा दिया। भारत की इस प्रबल कार्रवाई के बाद इस्लामाबाद में हलचल तेज हो गई और शहबाज शरीफ सरकार को सफाई देते हुए आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा।
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह पूरी तरह सतर्क है और शांति के लिए प्रतिबद्ध भी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। साथ ही, पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर जैसे भारतीय शहरों पर हमले के आरोपों को उन्होंने सिरे से नकार दिया।
ऑपरेशन सिंदूर बना भारत का आक्रोशपूर्ण उत्तर
भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकी हमले का प्रतिशोध लिया जा रहा है। इस क्रम में पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों के ज़रिए हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली — एस-400 और आकाश — ने पूरी तरह विफल कर दिया।
इस अभियान में भारत ने पाकिस्तान के भीतर ही दो चीन निर्मित जेएफ-17, एक अमेरिकी एफ-16 और एक अवॉक्स विमान को मार गिराया। ये सभी विमान भारतीय सीमाओं की ओर बढ़ रहे थे। अपने विमानों से इजेक्ट करने के बाद दो पाकिस्तानी पायलट भारतीय सीमा में गिरे, जिन्हें जैसलमेर और अखनूर से गिरफ्तार कर लिया गया।
सीमा पर तनाव चरम पर, भारत का पलटवार जारी
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी तेज कर दी है। इसके प्रत्युत्तर में भारत ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट और बहावलपुर सहित नौ प्रमुख शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी।
गुरुवार देर शाम हुई इन कार्रवाइयों के तुरंत बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक बुलाई गई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पाकिस्तान की दुस्साहसिक हरकतों का और भी कड़ा जवाब देने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें स्थिति की पूरी जानकारी दी। अब पूरी राष्ट्रव्यवस्था युद्ध स्तर की सतर्कता पर है, और भारत की सैन्य शक्ति दुश्मन को उसकी भूल का पूरा मूल्य चुकाने के लिए तैयार है।