नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के बीच जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ा दावा किया है। ईडी ने पहली बार कोर्ट को बताया है कि कथित शराब घोटाले में इस्तेमाल नोटों की तस्वीर बरामद की गई है। कोर्ट को बताया गया कि तस्वीर में दिख रहे नोटों का इस्तेमाल ही गोवा चुनाव में किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पक्ष रख रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने स्पेशल जज न्याय बिंदु की अदालत में अदालत में कहा कि जांच एजेंसी के पास उन करेंसी नोट की तस्वीर है जिन्हें गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया। करेंसी नोट की तस्वीर आरोपी विनोद चौहान के फोन से बरामद की गई है जिसे आम आदमी पार्टी के गोवा चुनाव कोऑर्डिनेटर चरनप्रीत सिंह को यह पैसे दिए।
एएसजी राजू ने चौहान और केजरीवाल के बीच चैट का भी दावा किया। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल कहते हैं ‘मेरा फोन पवित्र है, पासवर्ड नहीं दूंगा।’ प्रतिकूल निष्कर्ष तो निकालना ही होगा क्योंकि केजरीवाल ने पासवर्ड देने से मना कर दिया है। वह अपना फोन देते हैं तो बहुत सारी बातें सामने आएंगी।’