नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हाई कोर्ट का रूख किया है। इस बार सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भेजे गए सभी समन को अदालत में चुनौती दी है। शराब घोटाले में ईडी ने अब तक जितने भी समन सीएम केजरीवाल को भेजे हैं उन सभी को अब केजरीवाल ने अदालत में चुनौती दी है। चर्चित आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेजे हैं। अब सीएम ने इन सभी समन को एक साथ अदालत में चुनौती दी है।
अदालत की बेंच आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party (AAP)के संयोजक की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी। इससे पहले रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को नौंवा समन भेजा था और उनसे गुरुवार यानी 21 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था।
ईडी के पिछले समन पर पेश नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली थी। ईडी ने मजिस्टेरियल कोर्ट का रूख किया था और केजरीवाल पर समन का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
प्रवर्तन निदेशालय शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। अब तक जितने भी समन सीएम को भेजे गए हैं उसे लेकर AAP नेताओं ने कहा है कि समन गैर-कानूनी हैं और नियमों का पालन नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पहला समन 2 नवंबर, 2023 को भेजा था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन बेजा गया था। AAP के कई नेता यह कह चुके हैं कि ईडी सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह से गिरफ्तार कर लेना चाहती है। आप नेताओं का आरोप है कि एक साजिश के तहत जांच एजेंसी केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है।
चर्चित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। उनके अलावा आप नेता संजय सिंह को भी जांच एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है।