मुंबई:एनसीपी के युवा मोर्चा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत शरद पवार को यूपीए का चेयरपर्सन बनाने की बात कही गई है। एनसीपी युवा मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया. इसमें पूरे देश से करीब 100 नेता मौजूद थे।
एनसीपी के युवा मोर्चा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत शरद पवार को यूपीए का चेयरपर्सन बनाने की बात कही गई है। एनसीपी युवा मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया. इसमें पूरे देश से करीब 100 नेता मौजूद थे।
महाराष्ट्र एनसीपी यूथ विंग के वर्किंग प्रेसिडेंट रविकांत तोपे ने कहा, हमने एक प्रस्ताव रखा जिसमें सिफारिश की गई थी कि एनसीपी चीफ को यूपीए का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। हालांकि वहां मौजूद एनसीपी चीफ ने इस बात से साफ इनकार कर दिया।
स्टेट यूथ विंग के प्रेसिडेंट महबूब शेख ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि क्षेत्रीय दलों को इकट्ठा कनरे की क्षमता रखने वाले शरद पवार को ही यूपीए अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। वहीं वारपे ने कहा, मौजूदा परिस्थिति में एनसीपी की लंबी पकड़ है और शरद पवार को एनसीपी चीफ बनाने का फायदा मिलेगा।
इस प्रस्ताव में हालांकि सोनिया गांधी का इस्तीफा नहीं मांगा गया था। बता दें कि सोनिया गांधी ही वर्तमान में यूपीए की चेयरपर्सन हैं। दो बार के केंद्र के कार्यकाल के दौरान भी वही यूपीए गठबंधन को संभाल रही थीं।