स्पोर्ट्स डेस्क:श्रेयस अय्यर सिर्फ एक डोमेस्टिक मैच छोड़ने की बड़ी और कड़ी सजा भुगत चुके हैं। उनको काफी समय तक भारतीय टीम से दूर रहना पड़ा और यहां तक कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, वे बाद में घरेलू क्रिकेट खेले और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। अब वे तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ जारी है। इसी सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो वाकई में उनको भारत की वनडे टीम के मिडिल ऑर्डर में सबसे अलग बनाता है।
दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर चार पर कई धुरंधर बल्लेबाज खेले हैं, लेकिन जो रिकॉर्ड इस नंबर पर अब तक श्रेयस अय्यर का है, वह दुनिया के किसी अन्य बल्लेबाज का नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 खिलाड़ी दुनिया के ऐसे हैं, जिन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया और औसत 50 या इससे ज्यादा का है, लेकिन श्रेयस अय्यर उन सभी से आगे हैं, क्योंकि वे दुनिया के एकमात्र नंबर चार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस नंबर पर वनडे क्रिकेट में ना सिर्फ 1000 से ज्यादा रन 50 से ज्यादा के औसत से बनाए हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में 36 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 163.89 का था। भारत के 2 विकेट 19 रन पर गिर गए थे, लेकिन उन्होंने इस बात की परवाह नहीं की। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला और टीम को मुश्किलों से उबारने में मदद की। श्रेयस अय्यर की इसी पारी की बदौलत भारत ने वापसी की और फिर बाद में शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़े और टीम को जीत की दहलीज पार कराई।