डेस्क:एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। आमिर खान की फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि आमिर खान की इस फिल्म को आप तब देखेंगे जब ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी, तो आपको बता दें हो सकता है आमिर खान अपनी ये फिल्म ओटीटी पर शायद रिलीज ना करें।
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर सितारे जमीन पर के लिए अलग मॉडल अपनाने की सोच रहे हैं। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद यूट्यूब पर आएगी। इस फिल्म को दर्शकों को यूट्यूब पर पे पर व्यू मॉडल के तहत देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, “आमिर खान अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि इस वजह से दर्शक सिनेमाघरों में फिल्में देखने नहीं जाते हैं। यही वजह है कि फिल्म के पोस्टर पर कोई स्ट्रीमिंग लोगो नहीं है।”
सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, “इस निर्णय के पीछे कई कारण हैं। ऐसी धारणा है कि नॉन-स्पेक्टेकल फिल्में (जिन फिल्मों में ज्यादा तमाशा नहीं होता)ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए बेहतर हैं, जिसके कारण कई लोग उन्हें सिनेमाघरों में देखने से बचते हैं। पे पर व्यू में दर्शकों को सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए फिल्म को फ्री में देखने के बजाय उसके के लिए अलग से भुगतान करना होगा। इससे दर्शकों और प्रोड्यूसर्स दोनों को फायदा होगा और इस तरह से मेकर्स कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल पा सकेंगे। आमिर देखना चाहते हैं कि ये मॉडल कैसा चलता है, तो आनेवाले हफ्तों में इसपर और जानकारी मिलेगी।”