डेस्क:स्कूलों में बम की धमकी देकर पूरी दिल्ली को डराने वाला पकड़ा गया है। उसने अलग-अलग 23 स्कूलों को धमकी वाला ईमेल भेजा था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह करतूत एक 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट की ही है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने यह भी कबूल किया है कि पहले भी वह इस तरह के ईमेल भेज चुका है।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने न्यूज एएनआई को बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसने दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को 23 ईमेल भेजे थे। इन ईमेल्स में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पूछताछ के दौरान उसने यह भी स्वीकार किया कि पहले भी वह स्कूलों को इस तरह की धमकी वाले ईमेल भेजता रहा।
बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी स्कूल में टेस्ट नहीं देना चाहता था और इसे कैंसल कराने के लिए उसने धमकी वाले ईमेल का तरीका निकाला। पुलिस अभी उससे पूछताछ करके और ब्योरा एकत्रित कर रही है।
पिछले साल दिल्ली में कई बार स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए, जिनकी वजह से जहां अभिभावक बेहद डर जाते थे तो स्कूलों में छुट्टी करानी पड़ती थी। दिल्ली पुलिस भी स्कूलों की जांच में हलकान रही। सिर्फ दिसंबर में ही 100 से अधिक स्कूलों को इस तरह के झूठे धमकी भरे ईमेल भेजे गए। पिछले महीने रोहिणी के एक स्कूल में बम की धमकी भेजने वाले भी स्कूल के ही दो छात्र निकले थे। उन्होंने भी परीक्षा स्थगित कराने के लिए यह तरीका अपनाया था।