डेस्क:70 और 80 के दशक में स्क्रीनराइटर सलीम-जावेद की जोड़ी ने फिल्मों में कमाल कर दिया था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानियां, डायलॉग लिखे और फिर ये जोड़ी टूट गई। पिछले साल दोनों के रिश्ते पर एक वेब सीरीज भी आई थी। लेकिन 12 साल साथ में काम करने के बाद 1982 में ये जोड़ी टूट गई। अब इस बारे में सलीम खान ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे एक दिन जावेद अख्तर आए और उन्होंने साफ कह दिया कि अब वो अलग काम होना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कभी उनसे अलग होने का कारण नहीं पूछा।
मैजिक मोमेंट्स के साथ बातचीत में जब सलीम-जावेद की जोड़ी टूटने का कारण पूछा गया तो इसपर सलीम खान ने कहा, “मुझे भी कभी समझ नहीं आया, किसी और को कैसे समझाऊं? एक दिन अचानक उसने कहा कि वह अलग होना चाहता है। हम सुबह से रात तक साथ काम करते थे। जब उसने कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं, तो मुझे लगा कि मैंने उसे ठीक से नहीं सुना, लेकिन वह अलग होने के लिए कह रहा था। मैंने कहा कि तुमने इस बारे में सोच लिया होगा, यह अचानक नहीं सोचा होगा। उसने कहा कि वह लंबे समय से इस बारे में सोच रहा था।”
सलीम खान ने आगे बताया कि अलग होने की बात सुनते ही वो खड़े हुए और उनके घर से निकलने लगे। उन्होंने कहा, “वो मुझे मरी कार तक छोड़ने आ रहे थे, लेकिन मैंने उनका रोका और बोला ‘मैं अपना ध्यान खुद रख सकता हूं’। मैंने उनके लिए अपने मन में कभी कोई कड़वाहट नहीं रखी। हमारे बीच कभी कोई लड़ाई नहीं हुई। एक पार्टनरशिप थी जो एक दिन टूट गई और किसी को पता नहीं चला कि आखिर क्या हुआ।” सलीम खान ने कभी भी जावेद अख्तर से अलग होने का कारण नहीं पूछा। वो कहते हैं “जब ये हो ही गया तो पूछने का क्या मतलब। उन्होंने अपनी फिल्में कीं। अलग होने के बाद उनकी कई फिल्मों की अनाउंसमेंट भी हुई।”
सलीम खान ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि कई प्रोड्यूसर्स को लगता था कि सलीम-जावेद किसी एक शख्स का नाम है। एक अंधा प्रोड्यूसर तो उन्हें जावेद साब कहकर पुकारता था। लेकिन उन्होंने कभी उन्हें सफाई नहीं दी कि वो जावेद नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा, ” हम एक ऑफिस में बैठे थे और जावेद साब उस समय ज्यादा ड्रिंक करते थे। उस दिन थोड़ी ज्यादा हो गई। वो मेरे पास आए और कहते ‘सलीम साहब, दीखता नहीं है तो क्या हुआ, है तो मेरा फैन’। मैंने उन्हें कहा वो आपका फैन है क्योंकि वो अंधा है।”