डेस्क:सलमान खान बिना घुमाकर सीधी बात बोलते हैं। उनकी फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इस बीच वह मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। बॉलीवुड में फिल्में क्यों नहीं चल पा रहीं, इस पर सलमान ने एक कड़वा सच भी बोला। सलमान ने कहा कि जो फिल्म नहीं चल रही इसका मतलब वो बुरी है।
सलमान खान से जब बॉलीवुड के खराब फेज के बारे में पूछा गया तो बोले, ‘जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो प्लॉप तो होंगी। जब बनती ही गंदी फिल्में हैं। इसमें मेरी भी शामिल हैं। अगर नहीं चली है तो इसका मतलब है कि ये बुरी फिल्म है। अगर चली तो अच्छी है।’
सलमान ने फिल्म न चलने की जिम्मेदारी खुद भी ली। वह बोले, ‘थिएटर में स्टार ही पोस्टर पर दिखता है। अगर फिल्म नहीं चलती तो उस पर भी ब्लेम आना चाहिए।’
सलमान ने अपनी राय रखी कि फिल्में क्यों नहीं चल रही। वह बोले, राइटर अपने लिए फिल्म लिख रहे हैं। उनकी प्रतिस्पर्धा डायरेक्टर से है। एक प्रोड्यूसर दूसरे प्रोड्यूसर से। हर कोई दूसरे को ये दिखाना चाहता है कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। आपको फिल्में दर्शकों के लिए बनानी हैं। ऐसे फिल्म बनानी है कि आप पहली रो में बैठकर फिल्म एंजॉय कर रहे हो।