डेस्क:सलमान खान पहली बार किसी पॉडकास्ट का हिस्सा बने। अपने भतीजे अरहान खान के साथ पॉडकास्ट में सलमान खान ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो जेल में क्या करते थे। उन्होंने कहा कि जेल में वो अच्छी नींद लेते थे। सलमान खान ने बातचीत के दौरान कहा कि आजकल लोगों में चीजें करने का उत्साह खत्म हो गया है। सलमान खान ने इस दौरान मोटिवेशनल टॉक को बकवास बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ सीखना चाहता है तो वो पेड़ या दीवार से सीख सकते हैं।
सलमान खान ने बातचीत के दौरान मोटिवेशनल टॉक को बकवास बताया। उन्होंने कहा कि अगर आपको सचमुच कुछ सीखना चाहते हैं तो दीवार और पेड़ों से सीखिए। “हां, आपको अपने गुरुओं की बातें माननी चाहिए। आपको बस ये करना है कि डिस्प्लिन में रहना है।”
मोटिवेशनल टॉक को बताया बकवास
सलमान ने मोटिवेशनल टॉक को बकवास करार देते हुए कहा, “मैं इस मोटिवेशनल टॉक जैसी चीज़ों पर भरोसा नहीं करता. उठो, मुंह साफ करो और निकल जाओ. किसी को जिम जाना या कुछ सीखना पसंद नहीं, ये पेनफुल है. लेकिन आपको खुद को उस तरफ रखना होगा कि आप उसमें से कुछ अच्छा निकाल सकें।”
काम करने को लेकर सलमान खान ने क्या कहा
सलमान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “जब हम कोई स्पोर्ट्स खेलते हैं तो थक जाते हैं। फिर हम पेंटिंग करना शुरू करते हैं और हमारे चेहरे पर स्माइल आ जाती है।हम बार-बार वो चीज़ करना चाहते हैं। आज कल हमने उस उत्साह को खो दिया है। हमें वो उत्साह बरकरार रखना है। अगर आपने इस उत्साह को जाने दिया तो आप अपनी उम्र से ज़्यादा बूढ़े हो जाएंगे और ये कभी नहीं होना चाहिए। आपको कभी नहीं कहना है कि मैं थक गया हूं…बल्कि इसके इतर, उठिए और कुछ करिए। ये मत कहिए कि मैं सो नहीं पा रहा…कुछ ऐसा करिए जिससे आप थकें और फिर चैन की नींद सो सकें।”
सलमान बोले जेल में लेते थे अच्छी नींद
अपनी स्लीप साइकल के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, “मैं आमतौर पर कुछ घंटों के लिए ही सोता हूं। महीने में एक ही बार ऐसा होता है कि मैं दिन में 7-8 घंटे सोता हूं। कभी-कभी तो मुझे थोड़ा सा भी ब्रेक मिलता है तो मैं मिनटों के लिए सो जाता हूं। मैं बस तब सोता हूं जब मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं होता. मैं जब जेल में था तो मैं बहुत अच्छी नींद लेता था। प्लेन में टरबुलेंस होता है तब भी मैं सोता हूं क्योंकि उस वक्त मैं कुछ नहीं कर सकता। मेरे हाथ में कुछ नहीं रहता।”