डेस्क:एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसने आते ही यूट्यूब पर सबसे तेजी से मिलियन क्रोस करने का रिकॉर्ड बनाया। अब ऑडियंस फिल्म का इंतजार कर रही है। लेकिन इस फिल्म को ऑडियंस के सामने परोसने से पहले मेकर्स ने फिल्म से 14।28 के 26 सीन को हटा दिया है। कई डायलॉग और कुछ जरूरी सीन अब फिल्म के फाइनल कट में नहीं नजर आएंगे।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर से 26 सीन काटे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑफर औकात के बाहर था’ डायलॉग वाला सीन काटा गया है। इसके अलावा, ‘चार मिस कॉल…चलो राजकोट’ डायलॉग वाला 2 मिनट 26 सेकंड का सीन, ‘उसे लेके आता हूं’ डायलॉग वाला 1 मिनट 12 सेकंड का सीन और ‘आ गए आ गए…बुरे पति’ डायलॉग वाला 4 मिनट का सीन भी पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान ने ‘अजीब दास्तां हैं ये’ गाना गाया है जिसमें 11 सेकंड का कट लगाया गया है। दूसरी तरफ फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से UA सर्टिफिकेट मिल गया है।
बता दें, सलमान खान के फैंस लंबे समय से एक्टर को एक जबरदस्त एक्शन फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे थे। सिकंदर के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। फिल्म में सलमान खान संजय राजकोट यानी सिकंदर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं। फिल्म ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को थिएटर पर दस्तक दे रही है। सलमान खान का सिकंदर अवतार देखने का इंतजार हो रहा है।