डेस्क:एक्टर सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत में जो फिल्में कीं उसमें उन्होंने चॉकलेट बॉय के किरदार निभाए हैं। उनकी चॉकलेट बॉय वाली छवि दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इन फिल्मों में हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया और प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आज हम पहचान कौन में सलमान खान की इन्हीं फिल्मों में से एक का किस्सा बता रहे हैं। आज हम सलमान के उस गाने की बात कर रहे हैं जिस गाने में सलमान खान नाइटी पहने नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं।
सलमान ने इस गाने में पहनी थी नाइटी
हम सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन की बात कर रहे हैं। इस फिल्म के गाने दीदी तेरा देवर दीवाना में सलमान खान एक सीन में नाइटी पहने नजर आए थे। अब फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इंडियन आइडल के मंच पर बताया कि सलमान खान को नाइटी पहनाने के लिए माधुरी दीक्षित ने जिद्द की थी। उन्होंने सलमान का मेकअप भी खुद किया था।
सूरज के पिता ने रिजेक्ट कर दिया था आइडिया
सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से कहा कि वो गाने के फाइनल सीन में सलमान खान को नाइटी पहनाना चाहते थे। सलमान इस आइडिया के लिए तुरंत मान गए थे, लेकिन उनके पिता (सूरज बड़जात्या के पिता) ने आइडिया को रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद सूरज बड़जात्या ने अपने क्रू और कास्ट के साथ इस आइडिया को शेयर किया। सभी इस आइडिया को लेकर काफी उत्साहित थे।
9 दिन में शूट हुआ गाना
सूरज बड़जात्या ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने सेट पर मौजूह महिलाओं का वोट लिया। माधुरी दीक्षित समेत सभी डांसर्स ने सलमान को नाइटी पहनाने की जिद की। सूरज ने बताया कि गाने के लिए सलमान खान का मेकअप खुद माधुरी ने किया था। गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने बताया कि ये एक लंबा गाना था तो इसके रिहर्सल में 16 दिन लगे और गाने के शूट में 9 दिन लगे।