स्पोर्ट्स डेस्क:इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल 2024 में दमदार बैटिंग का इनाम दिया है। मंधाना को आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है। उन्होंने एक धांसू कीर्तिमान रचा है। वह दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। उनके अलावा यह कारनामा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने अंजाम दिया है।
मंधाना ने 50 ओवर फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले साल 13 वनडे मैचों में 57.86 के प्रभावशाली औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए। बाएं हाथ की ओपनर ने इस दौरान चार शतक और 3 अर्धशतक जमाए। वह 2024 में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर रहीं। उनके बाद लिस्ट में वोल्वार्ड्ट (697), इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (554) और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज (469) का नामI
मंधाना ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की सीरीज जीत में लगातार दो शतक लगाए। उन्होंने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में शानदार शतक ठोका। 28 वर्षीय मंधाना ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में सेंचुरी लगाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वह एक कैलेंडर वर्ष में वनडे फॉर्मेट में चार शतक जमाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं।
उपकप्तान मंधाना ने 2018 में अपने करियर में पहली बार महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता था। वह आईसीसी टी20 इंटनरेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 की शॉर्टलिस्ट में थीं लेकिन न्यूजीलैंड की अमेलिया केर बाजी मारने में सफल रहीं। ऑलराउंडर अमेलिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप जितानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें कि मंधाना, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा को साल 2024 की आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।