डेस्क:सनी देओल का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब पहले वाली बात नहीं रही। यहां साउथ को कॉपी किया जाने लगा है जबकि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से सीखे हैं। सनी ने यह भी बताया कि क्या वजह रही जो गदर 2 चल गई। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में लोगों को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है और वे सबको ज्ञान देने लगते हैं।
सनी देओल बोले, ‘हमारी इंडस्ट्री में पहले जो जोश था अब कहीं न कहीं कम होता जा रहा है। साउथ इंडस्ट्री ने हमारी फिल्मों से सीखा है अब वे हमसे आगे निकल गए। इसी वजह से हम उनकी फिल्में रीमेक कर रहे हैं। स्टोरी हीरो होती है और डायरेक्टर बॉस। हमें उन दोनों के हिसाब से ही काम करना चाहिए लेकिन हमें लगता है कि हम सब कुछ जानते हैं और जिनके सामने भी मॉनिटर होता है वे अपनी राय देने लगते हैं। यहीं गलतियां होती हैं।’
सनी देओल ने गदर 2 के सफल होने पर भी बात की। वह बोले, ‘अच्छी बात फिल्म की ये है कि हमने वही कैरेक्टर्स को, उसी जमाने को, उसी तरह से उस पूरे कॉन्फिडेंस के साथ निभाया। हमने उस पर कुछ ज्यादा मॉर्डनाइजेशन करने की कोशिश नहीं की वरना उलटा पड़ जाता।