डेस्क:साल 2025 में भी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाजार में हलचल रहने वाली है। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कंपनियां भी आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें से एक आईपीओ-सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड का हो सकता है। निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह के स्वामित्व वाली फिल्म प्रोडक्शन हाउस-सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।
आईपीओ की डिटेल
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेज के अनुसार, 83.75 लाख शेयरों का प्रस्तावित आईपीओ 50 लाख नए शेयर और 33.75 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। प्रवर्तक विपुल अमृतलाल शाह की 23.69 लाख शेयर, जबकि शेफाली विपुल शाह 10.05 लाख शेयर बेचने की योजना है।
क्या होगा पैसे का
सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करने की योजना बनाई है। इसके अलावा अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ भविष्य के विकास तथा परिचालन को समर्थन देने के लिए 94 करोड़ रुपये इस्तेमाल किए जाएंगे। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ को संभालने के लिए नियुक्त एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे।
कंपनी के बारे में
सनशाइन पिक्चर्स फिल्मों और वेब सीरीज के निर्माण, विकास, विपणन और वितरण के व्यवसाय में लगी प्रसिद्ध निर्माण कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के चर्चित प्रोजेक्ट्स की बात करें तो द केरला स्टोरी, कमांडो, फोर्स, एक्शन रिप्ले जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि द केरला स्टोरी को लेकर काफी विवाद हुआ था। यह फिल्म विपुल शाह ने प्रोड्यूस किया है। सनशाइन पिक्चर्स की प्रतिस्पर्धा पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल, बावेजा स्टूडियोज और बालाजी टेलीफिल्म्स जैसे सूचीबद्ध कंपनियों के साथ होगी।
मुनाफे में है कंपनी
सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड पिछले तीन वित्तीय वर्षों और FY25 की पहली छमाही से मुनाफे में रही है। इसका मुनाफा FY25 की पहली छमाही में 45.64 करोड़ रुपये, FY24 में 52.45 करोड़ रुपये, FY23 में 2.31 करोड़ रुपये और FY22 में 11.2 करोड़ रुपये था। परिचालन से इसका राजस्व FY24 में 133.8 करोड़ रुपये, FY23 में 26.51 करोड़ रुपये और FY22 में 87.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसने FY25 की पहली छमाही में 39.02 करोड़ रुपये कमाए।