डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी नजर आ रहे हैं। फिलहाल, इसपर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, ‘अगर खड़गे जी के लिए अलग कुर्सी लगानी ही थी, तो उसे बीच में क्यों नहीं लगाया गया? वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और बुजुर्ग भी हैं।’ दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि सोनिया और राहुल से अलग खरगे एक अलग कुर्सी पर साइड में बैठे हुए हैं। उनके साथ वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं।