डेस्क:शादियों के सीजन के बीच सोने के भाव आज एक नए शिखर पर पहुंच गया है। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड अब नए ऑल टाइम हाई 84323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मंगलवार के बंद भाव 83010 रुपये से यह 1313 रुपये महंगा है।जबकि, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 1307 रुपये उछलकर 83985 रुपये हो गई है। चांदी के रेट में आज 1628 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।
सर्राफा बाजारों में आज चांदी 95421 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। आईबीजेए के रेट्स के अनुसार 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव अब 1203 रुपये चढ़कर 77240 रुपये और 18 कैरेट का भाव 984 रुपये महंगा होकर 63242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 768 रुपये उछल कर 49329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। आपके शहर में हो सकता है सोना-चांदी के रेट में 1000 से 2000 रुपये का अंतर हो।
क्यों उछल रहा सोना
दूसरी ओर चीन-अमेरिका टैरिफ वॉर के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में मांग बढ़ने से ग्लोबल लेवल पर भी सोना अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सत्र में पहले 2,848.94 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसद बढ़कर 2,847.33 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 2,876.10 डॉलर पर स्थिर रहा।
क्या सोने की कीमतों में तेजी टिकाऊ है?
ट्रंप की टैरिफ नीतियां, डॉलर की चाल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर आगे चलकर सोने की कीमतों के लिए प्रमुख ट्रिगर बने हुए हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, ‘ ट्रंप की नीतियां न सिर्फ अनिश्चितता को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि महंगाई का जोखिम भी बढ़ा रही हैं, जिससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलता है।”
मोदी ने कहा, “केंद्रीय बैंकों द्वारा सोना खरीदना जारी रखने के साथ सट्टा और निवेश मांग मजबूत बनी हुई है, हालांकि धीमी गति से। हालांकि अल्पकालिक सुधार की संभावना है क्योंकि उच्च कीमतें मांग पर अंकुश लगा सकती हैं, बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच लॉन्ग टर्म आउटलुक तेजी से बना हुआ है।”
आखिर कब गिरेंगे सोने के भाव
सोने की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वैश्विक तनाव कैसे सामने आता है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर पर क्या रुख है।एमसीएक्स गोल्ड साल के अंत तक 86,000 रुपये तक पहुंच सकता है। एमसीएक्स गोल्ड में 83,440-83,100 रुपये पर सपोर्ट और 84,050-84,400 पर रेजिस्टेंस है, जबकि चांदी में 95,000-94,400 रुपये पर सपोर्ट और 96,300-97,000 पर रेजिस्टेंस है।