डेस्क:करीब 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अभिनेत्री ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रान्या का दावा है कि हिरासत में उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया और खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है और वह निर्दोष हैं।
गौरतलब है कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 मार्च को रान्या को 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद, सोशल मीडिया पर उनकी सूजी हुई आंखों और चोट के निशानों वाली तस्वीरें वायरल हुईं, जिससे हिरासत में उनके साथ दुर्व्यवहार की अटकलें लगाई जाने लगीं।
वहीं कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयोग तब तक कार्रवाई नहीं कर सकता जब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की जाती। उन्होंने कहा, “जिसने भी हमला किया है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हमें जांच होने देनी चाहिए, और कानून अपना काम करेगा।”
डीआरआई की हिरासत में पूछताछ के दौरान, रान्या ने दावा किया कि उन्हें तस्करी के रैकेट में फंसाया गया है और वह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि वह सो नहीं पा रही हैं और मानसिक रूप से परेशान हैं। मौजूदा वक्त में रान्या राव न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है। शुक्रवार को एक स्पेशल कोर्ट ने राव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।