मैड्रिड: सोमवार को स्पेन और पुर्तगाल में व्यापक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लाखों लोग बिना बिजली के रह गए। यूरो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या यूरोपीय विद्युत ग्रिड में आई गड़बड़ी के कारण हुई है।
पुर्तगाल के आधिकारिक सूत्रों ने घरेलू मीडिया को बताया कि वहां राष्ट्रव्यापी ब्लैकआउट हुआ है। वहीं स्पेन से भी इसी तरह की खबरें सामने आई हैं। मैड्रिड के बराजास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बिजली गुल हो गई, जिससे दूरसंचार सेवाएं भी प्रभावित हुईं। क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डे भी ठप हो गए हैं।
स्पेन और पुर्तगाल की राजधानियों में मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे कई यात्री सुरंगों में फंसे रह गए। यूरोन्यूज पुर्तगाल के मुताबिक, मेट्रो ट्रेनें स्टेशनों के बीच फंसी हुई हैं।
स्पेन सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोनक्लोआ में आपातकालीन बैठक बुलाई है और हालात पर नजर बनाए हुए है। इसके अलावा अंडोरा और फ्रांस के स्पेन सीमा से लगे इलाकों से भी बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, बेल्जियम तक ब्लैकआउट की रिपोर्ट मिली है।
फिलहाल बिजली संकट का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घरेलू मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूरोपीय विद्युत ग्रिड में आई गड़बड़ी ने आइबेरियन प्रायद्वीप (स्पेन और पुर्तगाल) के राष्ट्रीय ग्रिड्स को प्रभावित किया। हालांकि, फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में अलेरिक पर्वत पर लगी आग, जिसने पर्पिन्यां और नारबोन के बीच उच्च वोल्टेज पावर लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया, उसे भी एक संभावित कारण माना जा रहा है।