डेस्क: शेयर बाजार में तेजी के चलते प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में Srigee DLM का आईपीओ 5 मई से खुल चुका है, जो 7 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। यह एक एसएमई आईपीओ है, जिसका कुल साइज 16.98 करोड़ रुपये का है। इसके तहत कंपनी 17.15 लाख नए इक्विटी शेयर जारी कर रही है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।
क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 1200 शेयर रखे गए हैं, जिससे निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का निवेश करना होगा। इस इश्यू के लिए GYR कैपिटल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के मुताबिक, Srigee DLM का आईपीओ ग्रे मार्केट में 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के समय शेयर लगभग 17% ऊपर खुल सकता है। गौरतलब है कि 3 मई को इसका जीएमपी 10.50 रुपये था, जो अब बढ़कर 17 रुपये तक पहुंच चुका है — यह लगातार बढ़त का संकेत है।
एंकर निवेशकों से मिला सकारात्मक रिस्पॉन्स
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को खुला था, जिसमें से 4.80 करोड़ रुपये जुटाए गए। इस इश्यू में 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, जबकि 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए रखा गया है।
यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। रजिस्ट्रार के रूप में Bigshare Services Private Limited की नियुक्ति की गई है।
(यह केवल सूचना हेतु है, निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है।)