मुंबई:तेरापंथ प्रोफेसनल फोरम मुंबई द्वारा आयोजित आज 2 अप्रैल को जनता की अदालत का भव्य शुभारंभ तेरापंथ भवन कांदिवली में किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात साध्वीश्री विद्यावती जी व सहसाध्वी व्रंद के मंगल पाठ से शुरू किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका माननीय जज सुरेंद्रजी कोठारी, एडवोकेट राजकुमार जी द्वारा पूछे सवाल के कटघरे में भंवरलालजी कर्णावट, मेघराजजी धाकड़, विनोदजी कच्छारा की अहम भूमिका थी । विटनेसेज में TPF के राष्ट्रीय अध्यक्ष – पंकजजी ओस्तवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – मनिषजी कोठारी की उपस्थिति में जनता की अदालत शुरू की गई । भाजपा के पूर्व सांसद श्री गोपालजी शेट्टी का सम्मान विनोदजी बोहरा द्वारा किया गया। गोपाल जी ने कहा जैन समाज का यह कार्यक्रम जनता की अदालत अच्छे प्रयास की ओर अग्रसर है, जैन समाज के व्यक्ति को नही अन्य समाज के व्यक्तियों को जैन के सिद्धांतो को समझने की जरूरत हे । तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद जी बोहरा ने कहा तेरापंथ भवन (राजभवन) में आए हुए सभी आगंतुकों व धार्मिक परिवारजन का हार्दिक स्वागत करता हूं । तेरापंथ चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मदनजी तांतेड ने राजकुमार जी सिंघवी द्वारा आयोजित जागरूक प्रोग्राम के लिए हार्दिक बधाई दी । और कहा गुरुदेव का चातुर्मास प्रवास मुंबई वाशियो के लिए नजदीक आ रहा हे जिसका नंदनवन गोडबंदर रोड, हाईवे भयन्दर पर 28 जून को ऐतिहासिक चतुर्माश प्रवेश होगा ।
पंकजजी ओस्तवाल ने कहा टी पी एफ का यह कार्यक्रम एक अनोखा कार्यक्रम होगा । और यह एक अनुकरणीय उदाहरण रहेगा । इससे देश भर में यह संदेश सभीजन को मिलेगा जिससे आगे नए नए कार्यक्रम होते रहेंगे । हेल्थ इस वेल्थ एक बेहतर सर्विस है। मिशन 30 में तेरापंथ फंड में 1313 परिवार को जोड़ने का विशेष दायित्व रहेगा जो टी पी एफ द्वारा जोड़े जाएंगे । टी पी एफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष जी कोठारी ने कहा समाज के लिए क्या विशेष किया जाय जिसका माध्यम रहा जनता की अदालत।
राजकुमारजी सिंघवी ने आपकी अदालत के कटघरे में सर्व प्रथम श्री भंवरलालजी कर्णावट को पेश होने के लिए कहा । भंवरलालजी राजसमंद के नमाना गांव से व मुंबई के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए है । आपकी सेवाए तेरापंथ समाज के लिए उनके पूर्व अध्यक्ष कार्यकाल में सराहनीय रही । आप पर पहला आरोप राजकुमार जी ने लगाया की आपका परिवार समाज से नही जुड़ा हुआ है – जवाब में आपने कहा कर्म की थोड़ी कमी व समझ का अभाव हे । मेने भी 35 वर्ष की उम्र के बाद समाज में जुड़ने का प्रयास किया । जब परिवार को उनके कर्मों का ध्यान होगा तब सभी धर्म संघ से अवश्य जुड़ेंगे । आप पर दूसरा आरोप अध्यक्षीय कार्यकाल पर – जब में अध्यक्ष बना तब मेने अक्षय कोश की शुरुवात की गई एवम समाज के हरेक व्यक्तियों को जोड़ना मेरा मुख्य एजेंडा रहा था । टी पी एफ का प्रथम कार्यक्रम उपासना भी मेरे कार्यकाल में ही शुरू हुआ था । तीसरा आरोप आप पर समाज में गुट बाजी – विचारो का मदभेद । परिवार मिलते वहा विचार नहीं मिलते अतः अच्छे विचार ही धर्म संघ की विचारधारा है । आप पर चौथा आरोप बिना स्वार्थ मदद नहीं – हम जो कार्य करते है जो स्वार्थ की दृष्टि से नहीं करते लेकिन आप जो भी अच्छा करेंगे तो आपको उसका रिटर्न भी सही मिलेगा । दीक्षा के समय आई समस्या को भी मेने राजकुमार जी के सहयोग से हल करवाया । इसी तरह विनोद जी कच्छारा को भी बेबाक सवाल पूछे जिसमे समाज से जुड़ना, पूर्व अध्यक्ष कार्यकाल, समाज में रहकर घुटबाजी का जवाब विनोद ने देते हुए कहा में और मेरा परिवार तेरापंथ समाज से जुड़े हुए है और मेरी पत्नी भी समाज में जुड़कर अच्छा योगदान दे रही है । उनके अनुसार मेरा कोई प्रतिबंध नही है वो समाज के हर कार्यों में अग्रणीय है और में उसमे हस्तक्षेप नहीं करता । में समाज से जुड़कर कार्य किया और घुटबाज़ी करना मुझे पसंद भी नही है । सामाजिक कार्यों को सभी के सहयोग से ऊंचाइयों पर ले जाना मेरा मकसद रहा हे । और इसी क्रम में मेघराज जी धाकड़ को कटघरे में बुलाया गया i उनसे पूछा गया आप समाज पर ध्यान नहीं देते, व्यवसाय ही आपका मुख्य आधार – मेघराज जी ने कहा में कम उम्र में ही व्यवसाय में जुडे रहने के कारण समाज पर मेरा ध्यान पहले से काफी कम था लेकिन अब समाज में जुड़कर कार्य करना अच्छा लगता है । पैसा ही भगवान नही पर पैसे बिगर भी कुछ काम नहीं होता । कार्यक्रम में आए अथितियो में बाबूलाल जी बाफना, राजेंद्र जी मुनोत, सुनील जी कच्छारा, विकास जी धाकड़, रमेश जी ढालावत, महेंद्र जी भंसाली, उमेद जी कोठारी, भूपेश कोठारी, देवेंद्र कावड़िया, भूपेंद्र डागलिया, अर्जुन सिंघवी, योगेश चौधरी, सुनील संचेती, संपतजी जैन, नरेंद्र जी तांतेड (अध्यक्ष), मनोज ढालावत, भगवती जी वागरेचा, पारस कच्छारा, प्रमोद सूर्या, किशोर धाकड़, ज्ञान जी बाफना, भरत जैन, सुरेशजी बाफना, दिलीप जैन, केशरीमल जैन , राजकुमार जी सिंघवी के परिवार के सदस्य एवम मुंबई के सभी संस्थाओं से आए अथितिगण की उपस्थिति अनुकरणीय रही । कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए में राजकुमार जी सिंघवी को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हु की आप ऐसे ही कार्यक्रम कर समाज को एक नई दिशा और मार्ग दर्शन देते रहे – गजेंद्र सामोता ।