नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 77/1 रहा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव और केएस भरत शामिल है।
दरअसल, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 71 साल बाद किसी टेस्ट में 29 साल से ज्यादा की उम्र के दो खिलाड़ियों को एक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम 100 रनों से आगे चल रही है।
इस मैच में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला, जिनमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और केएस भरत (KS Bharat) का नाम शामिल है। बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 71 साल बाद 29 साल से ज्यादा की उम्र के दो खिलाड़ियों को एक ही टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। केएस भरत ने टेस्ट के पहले दिन इस मौके को भुनाते हुए शानदार स्टंपिंग का नजारा पेश किया।
IND vs AUS: 29 साल से ज्यादा की उम्र वाले दो भारतीयों ने एक ही मैच में किया डेब्यू
1. पहला टेस्ट (भारत बनाम इंग्लैंड 1932)
2. दूसरा टेस्ट (भारत बनाम इंग्लैंड 1933)
3. 8वां टेस्ट (भारत बनाम इंग्लैंड 1946)
4, 16वां टेस्ट (भारत बनाम वेस्टइंडीज 1948)
5. 31वां टेस्ट (भारत बनाम पाकिस्तान 1952)
6. 566वां टेस्ट (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023)