नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीबीआई) ने पिछले हफ्ते फाइनल के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुामर यादव का नाम नहीं था। हालांकि, सूर्या को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल मिल सकती है। वह आपीएल 2023 समाप्त होने के बाद स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में भारतीय स्क्वॉड के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने सूर्या को यूके वीजा तैयार रखने के लिए कहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्र ने बताया, ‘यह अभी तक आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुआ है लेकिन हाल ही में सूर्यकुमार यादव से कहा गया है कि वह अपना यूके वीजा तैयार रखें।” सूर्या के अलावा पांच और खिलाड़ी हैं, जो स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में इंग्लैंड जा सकते हैं। संभावित लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार हैं। गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत ने जो मुख्य भारतीय स्कॉड घोषित किया है, उसके दो खिलाड़ी- केएल राहुल और जयदेव उनादकट आईपीएल के मौजूदा सीजन में चोटिल हो गए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान राहुल की सर्जरी होगी, जिसके चलते वह 16वें सीजन समेत डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में उनका फोकस रिहैब और रिकवरी पर होगा। ऐसे में सूर्या के लिए टीम इंडिया के द्वार खुलने की संभावना है। सूर्या आईपीएल में इन दिनों शानादर फॉर्म में हैं। सूर्या का शुरुआती मैचों में बल्ला खामोश रहा, लेकिन उन्होंने 22 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ फिफ्टी जड़कर जो फॉर्म हासिल की, वो अब भी बकरार है। वहीं, तेज गेंदबाज उनादकट के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। उनाकट के एलएसजी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कंधे में बुरी तरह चोट लगी थी।