मुंबई: राजभवन में आज अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी व अध्यक्ष, अखिल भारतीय संत समिति के साथ महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महाराज, दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, विहिप के राष्ट्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ पालघर में हुई संतों की नृशंस हत्या पर कठोर कार्यवाही करने के सन्दर्भ में एक बैठक की।
इस बैठक में नई सरकार को निर्देश देने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें संतों और उनके चालक की हत्या को पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए उक्त प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई व् दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही बैठक में देशभर के संतों की सुरक्षा के लिए रणनीतियों व उनको अमलीजामा पहनाने के विषय पर चर्चा हुई ।
इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संत समाज की भावनाओं के अनुरूप क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है।
ग़ौरतलब है कि 16 अप्रैल 2020 की रात पालघर में दो संत कल्पवृक्ष गिरि और स्वामी सुशील गिरि के साथ उनके वाहन चालक की भीड़ ने पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी थी।