डेस्क:प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। यह आईपीओ 20 फरवरी (सोमवार) को खुलकर 24 फरवरी तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने बुधवार को अपने प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है, जिसमें इश्यू प्राइस ₹94 प्रति शेयर तय किया गया है।
लॉट साइज और निवेश की न्यूनतम राशि
कंपनी ने 1,200 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया है, यानी निवेशकों को कम से कम ₹1,12,800 का निवेश करना होगा।
- शेयर अलॉटमेंट की तारीख: 25 फरवरी
- लिस्टिंग की संभावित तारीख: 28 फरवरी
- लिस्टिंग एक्सचेंज: बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म
कंपनी क्या करती है?
स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड मुख्य रूप से राइस ब्रान ऑयल (चावल की भूसी का तेल) प्रोसेसिंग करती है और इसे तेल उत्पादकों को बेचती है। कंपनी विभिन्न ग्रेड के राइस ब्रान ऑयल और बाई-प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी करती है।
इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹14.92 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 15.88 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है?
फिलहाल, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर कोई खास हलचल नहीं दिख रही। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
- वित्त वर्ष 2024:
- कुल राजस्व: ₹13,423.17 लाख
- EBITDA: ₹472.19 लाख
- टैक्स भुगतान के बाद शुद्ध लाभ: ₹193.24 लाख
- वित्त वर्ष 2025 (पहली छमाही):
- कुल राजस्व: ₹8,863.21 लाख
- EBITDA: ₹348.44 लाख
- शुद्ध लाभ: ₹182.94 लाख
(डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)