डेस्क। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के होसुर स्थित नए आईफोन असेंबली प्लांट में लगी आग की घटना की जांच होगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस मामले की फॉरेंसिक जांच की तैयारी चल रही है और चेन्नई से एक फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ऐपल के इंडियन सप्लायर्स हैं। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्लांट में शनिवार को आग लगी थी और रविवार को छुट्टी रहने की वजह से कंपनी को सोमवार को दोबारा प्रोडक्शन शुरू करने के लिए राज्य की ओर से परमिशन नहीं मिली होगी। बता दें कि इस बारे में फिलहाल टाटा कंपनी और ऐपल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
क्या है डिटेल
रिपोर्ट के अनुसार, आग की घटना ऐपल के भारतीय सप्लायर्स को प्रभावित कर सकता है। यह घटना ऐसे समय पर हुआ है जब ऐपल चीन से परे अपनी सप्लाई चेन में विविधता ला रहा है और भारत को एक विकसित बाजार के तौर पर देखता है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि होसुर प्लांट में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट फैक्टरी के केमिकल पदार्थों के गोदाम मे शनिवार तड़के आग लगी थी। एजेंसी की रिपोर्ट में जिला प्रशासनिक अधिकारी के. एम. सरयू के हवाले से कहा गया है कि 28 सितंबर को लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है और धुआं बंद हो गया है।
टाटा का बयान
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहले कहा था कि कंपनी इस मामले की जांच कर रही है और कर्मचारियों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगी। शनिवार को कंपनी ने एक बयान अपने में कहा, “तमिलनाडु के होसुर में स्थित हमारे प्लांट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। प्लांट में आपातकालीन स्थिति से निपटने संबंधी हमारे प्रोटोकॉल ने हमारे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों व अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”