नूंह:कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय से जुमे की नमाज घरों में पढ़ने की अपील की गई है। नूंह के उपायुक्त ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। नूंह हिंसा में लगे आरोपों की वजह से मामन खान को राजस्थान के अजमेर से गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। मामन को नूंह कोर्ट में पेश किए जाने से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा पर हमले के बाद नूंह से गुरुग्राम तक सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई तो दर्जनों लोग जख्मी हुए। हालात को काबू करने के लिए कई दिनों तक इंटरनेट को बंद करना पड़ा और धारा-144 लगी रही। पहले मोनू मानेसर और अब मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए धारा 144 लगाने का फैसला किया है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है तो सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।