नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने असम से भी कई उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने असम के ढुबरी सीट से पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन को टिकट दिया है, जिससे वहां के मौजूदा सांसद अब्दुल खालिक नाराज हो गए हैं। सांसद खालिक ने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। असम के बारपेटा से लोकसभा सदस्य खालिक ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे त्यागपत्र में यह दावा भी किया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के रवैये ने प्रदेश में पार्टी की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।
टिकट न मिलने से नाराज अब्दुल खालिक
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।’’ हाल ही में कांग्रेस ने खालिक का टिकट काट दिया था। बारपेटा सीट से उनके स्थान पर कांग्रेस ने दीप बायान को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि परिसीमन के चलते बदले सामाजिक समीकरण के कारण कांग्रेस ने बारपेटा में उम्मीदवार बदला। सूत्रों का कहना है कि खालिक ढुबरी से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वहां पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन को उम्मीदवार बना दिया।
कांग्रेस ने असम से उतारे 12 उम्मीदवार
कांग्रेस ने बीते मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने शेष दो सीटों के लिए अभी तक कोई उम्मीदवार नामित नहीं किया है, जिनमें से एक असम जातीय परिषद (एजेपी) के लिए छोड़ा जा सकता है, जो राज्य में 16-पार्टी विपक्षी गठबंधन का एक घटक है जिसे संयुक्त विपक्ष फोरम (यूओएफ) कहा जाता है। असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि पार्टी ने बहुत विचार-विमर्श के बाद असम से हमारे उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। उन्होंने कहा, “हम सूची को लेकर आश्वस्त हैं और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगियों द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों को हराने और हराने को लेकर आश्वस्त हैं।”