सीहोर:मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नई सरकार बनाई तो मुख्यमंत्री के चेहरे को भी बदल दिया। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि राज्य में पार्टी अपने लोकप्रिय चेहरे शिवराज सिंह चौहान को ही कुर्सी सौंपेगी। लेकिन बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए एमपी में मोहन यादव को अपना नया सीएम बनाया। अब शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा में कहा कि कई बार राजतिलक होते-होते बनवास हो जाता है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर में मौजूद थे। यहां वो कई महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी और भांजे-भांजियों के कल्याण में भी कोई कमी नहीं रहेगी। फिर चाहे वो गरीब हो या किसान हो। पूर्व सीएम ने यहां कहा, ‘हमने लाडली बहनों के लिए जो कहा है वो करेंगे। सरकार भारतीय जनता पार्टी की है कोई कांग्रेस की सरकार थोड़े ही है और अपनी सरकार काम करेगी। किसानों के लिए जो वचन दिए हैं वो पूरे होंगे। प्रत्येक परिवार एक रोजगार औऱ लाडली बहनों से जुड़े कामों को नई सरकार आगे बढ़ाएगी।’
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कही ना कही कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते बनवास हो जाता है। लेकिन वो किसी ना किसी उद्देश्य पूर्ति के लिए होता है। चिंता मत करना मेरी जिंदगी आपके लिए है। जनता-जनार्धन के लिए है। बेटा-बेटियों औऱ बहनों के लिए है। इस धरती पर इसीलिए आया हूं मैं कि आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा।’
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, ‘मैं बहुत गंभीरता से कह रहा हूं। तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा।’ शिवराज ने भारी मन से कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज सिंह ने केंद्र की ओर साफ इशारा करते हुए कह दिया कि मामा आपके बीच ही रहेगा, वही कुछ दिनों से मामा जहा भी जाते हैं, वहा महिलाए उनके गले लिपटकर रोने लगती है, ऐसा नजारा शाहगंज में भी देखने को मिला।
बता दें कि पहले भी शिवराज सिंह के कई बयान सामने आए थे। विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने कहा था, ‘मुझे चुनाव लड़ने को कहा गया। चुनाव के बाद पूर्व सीएम ने कहा था कि मामा ओर भइया से बड़ा कोई पद नहीं। सीएम ने यह भी कहा था, ‘मित्रो अब विदा तस रख दीनी चदरिया। सभी को राम राम।’