ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां पर सभी तरह के यात्री आराम से ट्रैवल कर सकते हैं। दोस्तों, परिवार या फिर अपने पार्टनर के साथ आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर घूमने के साथ ही करने के लिए खूब सारी एक्टिविटीज भी हैं। अगर आप कई बार ऋषिकेश जा चुके हैं और इस बार फिर से जा रहे हैं, तो आपको कुछ नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए।
यहां बता रहे हैं ऋषिकेश के पास घूमने की ऑफबीट जगहों के बारे में
ऋषिकुंड गर्म पानी के झरने
रघुनाथ मंदिर के पास ऋषिकुंड नामक एक सुंदर और प्राचीन गर्म पानी का झरना है। ऐसा माना जाता है कि वनवास के दौरान भगवान राम आए और उन्होंने इन झरनों में डुबकी लगाई। पहले इस झरने के पानी का इस्तेमाल ऋषियों द्वारा उनके औपचारिक पवित्र स्नान के लिए किया जाता था। इस पवित्र जगह पर आप भी डुबकी लगा सकते हैं।
नीर गड्डू झरना
लक्ष्मण झूला से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह वॉटरफॉल देखने लायक है। झरने का एक छोटा सा हिस्सा हाइक में लगभग 200 मीटर की दूरी पर दिखाई देता है, जो एक जंगल के माध्यम से संकरी घुमावदार पगडंडियों से होकर जाता है।
झिलमिल गुफा
ये गुफाएं मुख्य ऋषिकेश शहर में लक्ष्मण झूला से लगभग 21 किलोमीटर और नीलकंठ मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर दूर मणिकूट पर्वत पर बसा है। पूरी तरह से शांति और शांति में बसा, झिलमिल गुफा ऋषिकेश के गुलजार शहर के पास स्थित सबसे शांत जगहों में से एक है। यहां एक साथ तीन गुफाएं हैं, जिनमें सभी अलग-अलग आकार की हैं। तीन गुफाओं में से एक उत्तर प्रदेश के राजा आल्हा उदल को समर्पित है, एक गुरु गोरक्षनाथ को, जिनकी खोज सरस्वती निजानन्द स्वामी ने की थी, और तीसरी गुरु झिलमिल को, और इसी तरह इसका नाम पड़ा।
गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल
ऋषिकेश से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर बसा गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल मानसून के दौरान सबसे सुंदर माना जाता है। गरुड़ को समर्पित इस मंदिर के पास नीलकंठ मंदिर रोड पर लक्ष्मण झूला से लगभग 3 किलोमीटर आगे 1.5 किलोमीटर की छोटी चढ़ाई शुरू होती है। यह झरना देखने लायक है। परिवार और दोस्तों के साथ यह ऋषिकेश में घूमने लायक जगह है।