डेस्क:डिफेंस सेक्टर के स्टार्टअप टोनबो इमेजिंग ने आईपीओ से पहले फंड जुटा लिया है। इस स्टार्टअप ने फ्लोरिंट्री एडवाइजर्स, टेनेसिटी वेंचर्स और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया से ₹175 करोड़ हासिल किए हैं। बता दें कि यह स्टार्टअप आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। प्री-आईपीओ राउंड में बेंगलुरु के इस फर्म का वैल्युएशन ₹1500 करोड़ आंका गया। इससे पहले, टोनबो ने पहले आर्टिमैन, क्वालकॉम, सेलेस्टा, एडलवाइस और एचबीएल इंजीनियरिंग जैसे निवेशकों से ₹300 करोड़ से अधिक जुटाए थे।
क्या कहा सीईओ ने
टोनबो इमेजिंग के संस्थापक और सीईओ अरविंद लक्ष्मीकुमार ने कहा- हमारा ध्यान दुनिया भर में आधुनिक रक्षा बलों को लागत प्रभावी, अत्याधुनिक युद्धक्षेत्र खुफिया और सुरक्षा प्रणाली प्रोवाइड करने पर है। वहीं, फ्लोरिंट्री कैपिटल के संस्थापक मैथ्यू साइरियाक ने कहा कि हम अरविंद और उनकी प्रबंधन टीम के साथ व्यापार को बढ़ाने और भारत से वैश्विक रक्षा तकनीक व्यवसाय बनाने के लिए साझेदारी करने को उत्साहित हैं।
2017 में 400 करोड़ वैल्युएशन
इससे पहले 2017 में टोनबो ने ₹400 करोड़ के वैल्युएशन पर सीरीज बी फंडिंग राउंड में $17 मिलियन जुटाए थे। इस राउंड का नेतृत्व WRV कैपिटल ने किया था। इसके साथ ही क्वालकॉम वेंचर्स और एडलवाइस प्राइवेट इक्विटी की पार्टनरशिप भी थी। टोनबो की 30 से अधिक देशों में विशिष्ट रक्षा बलों द्वारा तैनात की गई है। इनमें इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ), अमेरिकी नौसेना सील, नाटो, अर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय और भारतीय रक्षा मंत्रालय शामिल हैं।
इस कंपनी ने सेबी को दिया आवेदन
इस बीच, एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। ₹10 के फेस वैल्यू वाला यह आईपीओ पूरी तरह से 19,285,720 शेयरों तक का एक नया इश्यू है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। नए इश्यू से प्राप्त आय ₹135 करोड़ तक वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए है।