वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने NATO, गाजा में इस्राइली बंधकों, ग्रीनलैंड खरीदने और पनामा नहर पर अमेरिका का नियंत्रण लेने जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।
कनाडा
जब उनसे पूछा गया कि कनाडा को अमेरिका का राज्य बनाने का उनका विचार क्या है, तो ट्रंप ने कहा:
“हम उस कृत्रिम रेखा को हटा सकते हैं और देख सकते हैं कि यह कितना अच्छा होगा। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा। हम कनाडा की सुरक्षा पर हर साल सैकड़ों अरब डॉलर खर्च कर रहे हैं। लेकिन कनाडा के साथ व्यापार घाटे के कारण हमें नुकसान हो रहा है।”
गाजा में इस्राइली बंधक
गाजा में बंधक बनाए गए इस्राइली नागरिकों पर ट्रंप ने कहा:
“अगर 20 जनवरी तक वे वापस नहीं आए, तो मध्य-पूर्व में सबकुछ तबाह हो जाएगा। यह हमास के लिए भी अच्छा नहीं होगा और किसी के लिए भी नहीं। सबकुछ बर्बाद हो जाएगा।”
मेक्सिको
मेक्सिको के साथ संबंधों पर ट्रंप ने कहा:
“हमारे पास मेक्सिको के साथ एक बड़ा व्यापार घाटा है। मेक्सिको वास्तव में कार्टेल्स द्वारा चलाया जा रहा है। हमें इसे रोकना होगा।”
उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर “अमेरिका की खाड़ी” करने की भी बात की।
पनामा नहर और ग्रीनलैंड
ट्रंप ने ग्रीनलैंड खरीदने और पनामा नहर पर अमेरिका का नियंत्रण लेने की बात फिर से दोहराई। उन्होंने कहा:
“पनामा नहर हमारे लिए बेहद जरूरी है। इसे चीन चला रहा है, जो गलत है। यह कभी नहीं होना चाहिए था।”
एलन मस्क
एलन मस्क के यूरोपीय और अन्य विदेशी मामलों पर बयानों पर ट्रंप ने कहा:
“एलन बहुत होशियार व्यक्ति हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, उनके द्वारा कही गई कुछ बातें चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर नकारात्मक रही हैं।”
NATO
ट्रंप ने यूरोपीय NATO सदस्यों से अपनी GDP का 5% रक्षा खर्च पर लगाने की मांग की।
“2% से काम नहीं चलेगा। हर देश को कम से कम 5% खर्च करना चाहिए।”
सारांश
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा से लेकर गाजा तक कई अहम मुद्दों पर कड़े बयान दिए और अपनी योजनाओं की झलक पेश की।