नई दिल्ली: शाम ६ बजे त्रिवेणी सभागार मंडी हाउस में महानाद – महोत्सव का आयोजन किया गया |इस महोत्सव का आयोजन रागांजलि अकादमी ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स जिसके संथापक मशहूर संतूर वादक डा बिपुल कुमार राय हैं के द्वारा किया गया, रागांजली अकादमी ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स भारतीय संस्कृति एवं संगीत के उत्थान के लिए देश के अनेको शहरो से युवा तथा वरिष्ठ कलाकारों को एक मंच पे लाने का कार्य कर रही है
रागांजली पिछले सात वर्षो से भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के प्रचार प्रसार के लिए भारत के अनेक शहरो में कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है रागांजली मुख्यतः युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। महानाद -महोत्सव २०२४ की शुरुआत सुश्री मधुश्री नारायण के गायन – (त्रिवेंद्रम) से शुरू हुआ इन्होने राग पुरिया कल्याण एवं शहाना कान्हड़ा तथा याद पिया की आई ठुमरी की मधुर प्रस्तुति दी इनके साथ तबला पर कोलकाता से आए पंडित आदित्य नारायण बनर्जी तथा हारमोनियम पर ललित सिसौदिया ने सराहनीय संगत की, कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति दिल्ली के पंडित लोकेश आनंद के शहनाई वादन से हुआ इन्होने राग मधुकोंश तथा होली की अद्भुत प्रस्तुति दिए इनके साथ तबला पर अहमदाबाद से पधारे पंडित हिरेन चाटे ने सराहनीय साथ दिए, प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति कोलकाता से पधारे वरिष्ठ कलाकार पंडित पार्था बोस के सितार वादन से हुआ पंडित जी ने अपने वादन की शुरुआत राग गावती से किआ इसमें अलाप जोड़ के बाद झपताल तथा तीनताल में बहुत ही विद्वतापूर्ण तरीके से गतो को पेश किआ तातपच्चात राग भैरवी से सभागार में उपस्थित श्रोताओ को मंरतमुग्ध कर दिए , इनके साथ कोलकाता से आए लखनऊ घराने के पंडित इंद्रनील मल्लिक ने सराहनीय संगत की।
दूसरे दिन की प्रथम प्रस्तुति बनारस घराने के युवा कलाकार रोहित एवं राहुल मिश्रा के युगलबंदी से हुआ इन्होने राग यमन तथा दादरा की अद्भुत प्रस्तुति दी,इनके साथ तबले पर अंशुल प्रताप सिंह तथा हारमोनियम पर सुमित मिश्रा ने संगत की ,द्वितीय प्रस्तुति पुणे के युवा कलाकार राजस उपाध्याय के वायलिन वादन से हुआ इन्होने राग दुर्गा की अद्भुत प्रस्तुति की तबले पर बनारस घराने के वरिष्ठ कलाकार पंडित मिथिलेश झा ने विद्व्तापूर्ण संगत किया कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति डॉ अविनाश कुमार के गायन से हुआ इन्होने राग जोगकोन्स तथा भैरवी की अद्भुत प्रस्तुति दी इनका गायन सभागार में उपस्थित रसिक श्रोताओ के द्वारा बहुत सराहा गया इनके साथ तबले पे पंडित दुर्जय भौमिक तथा हारमोनियम पर ज़ाकिर धोलपुरी ने सराहनीय संगत की
सभागार में दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकारों में पंडित चेतन जोशी, पंडित रजनीश मिश्रा, श्री सुमित पांडेय,सु ,श्री नयनिका घोष , श्री राजकिशोर सिंह इत्यादि तथा अनेक रसिक कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों की मौजूदगी रही, कार्यक्रम का सफल एवं सराहनीय संचालन श्रीमती शशिप्रभा तिवारी के द्वारा किया गया जीवन लाल जैन की रिपोर्ट नागदा