डेस्क:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। जहां एक तरफ सरकार ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का आश्वासन दिया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने भी इस कदम में केंद्र सरकार को समर्थन का ऐलान किया है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को सरकार की प्रतिक्रिया में देरी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उदित राज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाहौर में घुसकर मारने और एक के बदले दस सिर लाने की बात कही थी, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले आश्वासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार आखिर देरी क्यों कर रही है। उदित राज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सरकार को रोक कौन रहा है? एक के बदले दस सिर लाने की बात कही गई थी, लाहौर तक घुसकर मारेंगे, ऐसे वादे थे। तो इनको पूरा करने का समय आ गया है।”
उदित राज ने आगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा, “मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछना चाहता हूं कि आपको कौन रोक रहा है? देश की जनता जो चाह रही है, वो करिए।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस इस मसले पर सरकार के साथ खड़ी है। बता दें कि इससे पहले पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है।
बता दें कि आतंकियों ने बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। मारे गए लोगों में अधिकतर सैलानी थे जो कश्मीर की वादियों की सैर करने पहुंचे थे। इस बर्बर हमले के बाद सरकार ने पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सीमा चेता दिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस कदम भी उठाए हैं।