नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) को एम्स, नई दिल्ली से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें 9 मार्च को हृदय संबंधी परेशानी के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकीय देखभाल के बाद सुधार, घर पर आराम की सलाह
एम्स के आधिकारिक बयान के अनुसार, चिकित्सा दल द्वारा आवश्यक उपचार के बाद उनकी स्थिति में संतोषजनक सुधार हुआ और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उन्हें अगले कुछ दिनों तक पूर्ण आराम करने की सलाह दी गई है।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था भर्ती
शनिवार रात उपराष्ट्रपति धनखड़ को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। हृदय की जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई और तुरंत एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट लगाया गया। अब उनकी स्थिति स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स जाकर जाना हालचाल
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा भी उनका हाल जानने पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
डॉक्टरों ने कहा- समय पर उपचार से टला बड़ा खतरा
एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग के अनुसार, समय पर इलाज से उपराष्ट्रपति की स्थिति अब स्थिर है। फिलहाल, उन्हें विश्राम और नियमित चिकित्सकीय देखभाल की सलाह दी गई है।